मुज़फ्फरनगर : छह दिसंबर को लेकर जिलेभर में अलर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही खुफिया विभाग भी सक्रिय किया गया। जिले को सेक्टर और जोन में बांट कर कड़ी निगरानी की जा रही है।
छह दिसंबर को विवादित ढांचा गिराया गया था। इसके बाद से ही एक पक्ष के लोग शौर्य दिवस और एक पक्ष के लोग काला दिवस मनाते हैं। जिस कारण छह दिसंबर को विशेष तौर पर प्रदेशभर में अलर्ट किया जाता है।
इस बार भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने मिश्रित आबादी से लेकर शहर और कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया और स्थानीय लोगों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान पुलिस ने चौक चौराहों पर खड़े युवके से पूछताछ भी की। एसएसपी संजीव सुमन ने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं।