मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की हार से पार्टी के नेता स्तब्ध हैं। परिणाम लगभग फाइनल हुए तो संजीव बालियान ने बुझे मन से मतगणना स्थल छोड़ दिया था। वो मतगणना स्थल से बाहर आये तो उनके समर्थकों ने उनको घेर लिया, सभी की आंखों में आंसू भरे हुए थे, खुद संजीव बालियान भी मायूस थे। इस भीड़ में पूर्व सांसद अनुराधा चौधरी भी शामिल रही।
संजीव बालियान के साथ उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें वो संजीव के बराबर में खड़ी नजर आ रही हैं और उनकी आंखों में आंसू भरे हुए हैं। वो खूब रोई। बता दें कि अनुराधा चौधरी बिजनौर सीट से इस बार भाजपा से टिकट मांग रही थी।