बागपत। जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां टीबी विभाग में तैनात वर्ग विशेष के दो संविदा कर्मियों ने डिप्टी सीएमओ और उसके परिवार को खाने में टीबी मरीजों के सैंपल डालकर खिलाने का प्रयास किया। जिनकी ऑडियो क्लिप बनाई जाने पर इसका खुलासा किया गया। घटना का पता चलते ही डिप्टी सीएमओ कार्यालय में तैनात अजय शर्मा ने कोतवाली ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
तहरीर में डिप्टी सीएमओ डा यशवीर सिंह ने बताया कि टीबी विभाग में तैनात वर्ग विशेष के दो कर्मियों ने उनके खाने में टीबी विभाग में रखे मरीजों के सैंपल मिलाकर देने की योजना बनाई। जिसके बारे में एक कर्मचारी ने ऑडिओ क्लिप देकर जानकारी दी।
डिप्टी सीएमओ ने दोनों कर्मियों पर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया। उधर, कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मियों ने कोतवाली पहुंच कर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के सैम्पल वाला कमरा सील लगाकर बन्द करा दिया गया।