
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी राशन कोटेदार और गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक और नोडल अधिकारी की ओर से नियमित टीकाकरण को शत प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं चिकित्सक अपने दायित्व और कर्तव्य बोध के साथ काम कर लोगों को स्वस्थ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की योजना में अब ऐसे परिवारों को भी जोड़ा गया है, जिनके परिवारों में राशन कार्ड पर छह या उससे अधिक सदस्य शामिल है।
ऐसे लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड अपने राशन कोटेदार से भी बनवा सकते हैं। इसके अलावा डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए निर्देशित किया। एंटी लार्वा का छिड़काव और साफ-सफाई कराने की बात कही।
सीडीओ संदीप भागिया ने कहा कि ब्लॉक प्रभारी, चिकित्सा अधीक्षक और नोडल अधिकारी की ओर से नियमित टीकाकरण को शत प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए मॉनिटरिंग एवं भ्रमण नियमित रूप से किया जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार, सीएमएस डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आभा आत्रेय, एसीएमओ डॉ. दिव्या, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गीतांजलि वर्मा, डॉ. आकाश त्यागी मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
