
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए लकड़ी चोर गिरोह ने छपार व पुरकाजी में भी पेड़ चोरी करने की तीन घटनाएं की थीं। छपार पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 14 पेड़ों के गठठे बरामद कराए हैं। पुरकाजी पुलिस ने भी आरोपियों से पूछताछ की है।
सीओ सदर विनय गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात नई मंडी कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ में बिजनौर के नजीबाबाद के गांव पूरनपुर गढ़ी निवासी राहुल, नजीबाबाद के गांव जलालाबाद छोटा कुरैशियान निवासी उस्मान व साजिद, नजीबाबाद के साहनपुर निवासी जुल्फुकार व तालिब व नजीबाबाद के गांव बरुकी निवासी तसलीम गिरफ्तार किया था। राहुल व उस्मान पैर में गोली लगने से घायल हुए थे। सीओ सदर ने बताया कि इस गिरोह ने छपार व पुरकाजी में भी चोरी से पेड़ काटने की घटना की थी।
पुरकाजी में तीन जुलाई की रात भैंसानी -फलौदा मार्ग से पोपलर के 15 पेड़ व 28 जून की रात बरला-मांडला रोड पर सड़क किनारे से पोपलर के 13 पेड़ व 31 अगस्त की रात छपार के जंगल से यूकेलिप्टस के 19 पेड़ चोरी से काटे थे। आरोपियों ने पूछताछ में यह जानकारी दी। इसके बाद छपार पुलिस ने आरोपियों को अपने साथ ले जाकर छपार क्षेत्र से पेड़ों के 14 गठठे बरामद किए हैं। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
धमाकेदार ख़बरें
