बड़ौत। बड़ौत के काॅलेज में गुरु जी को गर्म चाय चाहिए, छात्रों बाहर से चाय लेकर आओ। छात्र अपनी पढ़ाई छोड़कर गुरु जी के लिए चाय, बिस्किट लेकर आते हैं। यह नजारा दिगंबर जैन इंटर कालेज में रोजाना दिन में कई बार दिखाई देगा।

दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में तकरीबन 1800 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। इन छात्रों को पढ़ाने का जिम्मा 42 शिक्षकों पर है। इसके अलावा कॉलेज में 3 लिपिक और 4 चपरासी भी तैनात है। इसके बावजूद कॉलेज में लचर व्यवस्था दिख रही है। कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने की बजाए शिक्षक उनसे चाय मंगवा रहे है।

अभिभावकों की शिकायत पर गुरुवार को जब वहां की पड़ताल की गई तो कॉलेज से तकरीबन 150 मीटर दूर गांधी मार्ग चौराहे से कई छात्र हाथों में केतली, नमकीन, बिस्केट व कप लेकर कॉलेज की ओर आते हुए दिखाई दिए।

छात्रों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह दिगंबर जैन कॉलेज में कक्षा 11 व कक्षा 12 के छात्र है। बताया कि रोजाना अलग-अलग छात्रों से कई बार चाय मंगवाई जाती है। जबकि यहां पर चपरासी भी है। इस दौरान शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

मेरी जानकारी में यह मामला नहीं है। वैसे भी इस समय कॉलेज में खेलकूद चल रहे हैं और तीन चपरासी भी है। यदि ऐसा है तो मामला गंभीर है। जांच कराकर छात्रों से इस तरह के कार्य कराने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। -वकीलचंद जैन, प्रधानाचार्य दिगंबर जैन इंटर कॉलेज।

पढ़ाई कराने की बजाए छात्रों से चाय मंगवाने समेत अन्य काम कराना गलत है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। -धर्मेंद्र सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत।