दोघट। बाइक में साइड लगने के विवाद में दाहा-बरनावा तिराहे के पास कार सवार मां नीतू और उसकी बेटी अधीरा को गोली मारने वालों का दूसरे दिन भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी। उनकी तलाश में पुलिस ने क्षेत्र में लगे 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
गाजियाबाद जिले के निस्तौली गांव के निवासी गौरव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बिटावदा गांव में साले की शादी में शामिल होने के गया था। वहां से रविवार रात अपनी पत्नी नीतू, बेटी अधीरा और दो बच्चों के साथ कार से वापस लौट रहा था। दाहा-बरनावा तिराहे पर एक बाइक उसकी कार से टकरा गई। उसने बाइक सवार युवकों को देखकर चलने के लिए कहा तो उन्होंने गाली-गलौज की।
इसके बाद बाइक लगाकर उसकी कार रुकवा ली और तमंचा निकालकर सीधी गोली चला दी। कार में बैठी उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई। घायल नीतू का दिल्ली के अस्पताल में उपचार कराया गया। उधर, घटना के बाद पुलिस ने एक खाली कारतूस भी बरामद किया और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की।