मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और दिल्ली में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि हमारी लड़ाई उत्तर प्रदेश सरकार या उत्तराखंड सरकार से नहीं है, हमारी लड़ाई तो भारत सरकार से है। यह लड़ाई लंबी चलेगी किसान तैयारी कर लें मजबूत रणनीति तैयारी करनी होगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि बिजली बिल, एमएसपी पर गारंटी कानून और कई तरह के मुद्दे हैं उन पर भी बात होनी है।
जब तक सरकार मांगों को नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर धर्मेंद्र मलिक मीडिया प्रभारी, शक्ति चौधरी जिला सचिव कुलदीप सिरोही, जिला महामंत्री पीयूष पंवार, जिला महासचिव मनोज पुंडीर, युवा जिला सचिव शाहिद आलम, सचिन चौधरी, अजय पंडित आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।

 

 

शिवसेना कार्यालय पर फूंकी गयी कृषि बिल की प्रतियां

मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि अध्यादेश बिल को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और किसानों के समर्थन में भी निरंतर आवाज बुलंद कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर के शिवसेना कार्यालय पर शिवसेना उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में शिवसैनिक पदाधिकारियों की एक मीटिंग रखी गई, जिसमें किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया।


इस अवसर पर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा की किसी भी हालात में नया कृषि अध्यादेश मान्य नहीं होगा। नया बिल किसानों को गुलामी की ओर ले जाएगा। देश का किसान कड़ाके की ठंड में नए कृषि बिल को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन देश की राजधानी में कर रहे है और सरकार चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं। सरकार को किसानों से ज्यादा अपनी कुर्सी प्यारी है। इस अवसर पर समस्त शिवसैनिकों ने एक साथ मिलकर कृषि अध्यादेश की तीनों बिलों कॉपियों को आग लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही साथ देश के हर नागरिक को देश के अन्नदाता के लिए आगे आने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, जिला उप प्रमुख जल सिंह वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, नगर सचिव अमित कश्यप,छात्र सभा नगर सचिव राकेश सैनी, भरत खोकर, दीपक कश्यप,मुकेश जैन व सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।