बल्लभगढ। हरियाणा के बल्लभगढ जिले में हुई छात्रा निकिता तोमर की हत्या का मामला पूरे देश की सुर्खियों में है। पूरे देश से निकिता के हत्यारों के खिलाफ सख्त सजा की मांग उठ रही है। ऐसे में निकिता की मां ने एक बडा चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सोमवार को हुई छात्रा की हत्या अब धीरे-धीरे धार्मिक रुख अख्तियार करती जा रही है। पीड़िता के पिता का दावा है कि आरोपी तौसीफ की मां उनकी बेटी निकिता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाती रहती थी। यह सिलसिला बीते दो साल से चल रहा था। छात्रा के पिता ने आरोपी तौसीफ की मां पर आरोप लगाया है कि वह फोन कर-करके उनकी बेटी पर दबाव डालती थी कि तुम हमारा धर्म कबूल कर लो। यह सिलसिला उस वक्त से चल रहा था जब 2018 में तौसीफ ने पहली बार निकिता का अपहरण किया था।
पीड़िता के पिता का कहना है कि पहली बार जब बच्ची का अपहरण हुआ था तो उसे छुड़ा लिया गया था। लेकिन उस हादसे के बाद से ही तौसीफ की मां बार-बार निकिता को फोन कर कहती थी कि तुम हमारा धर्म कबूल कर लो। अब तुमसे कौन शादी करेगा। तुम्हारा अपहरण भी हो गया है और अब तुम्हारा क्या होगा। तुम हमारा धर्म कबूल कर मेरे बेटे की हो जाओ। पिता का कहना है कि उनकी बेटी इस वजह से बेहद परेशान रहती थी। उन्हें नहीं पता था कि दो साल पहले हुई अपहरण की उस वारदात के बाद तौसीफ के खिलाफ ज्यादा सख्त कार्रवाई न करने के चलते उनकी बेटी उनसे दूर हो जाएगी।
पिता का कहना है कि उनकी बेटी स्कूल से लेकर कॉलेज तक टॉपर थी। वह पढ़-लिखकर बड़ी अफसर बनना चाहती थी, लेकिन आरोपी और उसकी मां की वजह से वह बहुत तनाव में रहती थी। उसने मुझे बताया था कि आरोपी की मां उसे फोन कर कहती है कि मेरे बेटे से शादी कर लो क्योंकि अब तुम्हारे अपहरण के बाद तो तुम्हारे मां-बाप तुम्हें घर से भी निकलने नहीं देंगे। तुम्हारे लिए अच्छा है मेरे बेटे से शादी कर लो।