मुजफ्फरनगर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कहा कि उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अब बैंक कर्मचारी और पदाधिकारी हड़ताल करने को मजबूर हो गए है। अब 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल करेंगे।

पीएनबी प्रोग्रेसिव एंप्लाइज एसोसिएशन के अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि लगातार बैंक कर्मी मांग उठा रहे है। ऐसे में 20, 25 व 27 जनवरी को सामूहिक प्रदर्शन आयोजित किए जाने निश्चित किए गए है। उनकी मांग है कि सप्ताह में पांच बैंकिंग दिवस, पूर्व कर्मचारियों के पेंशन अपडेशन द्विपक्षीय समझौते के शेष मुद्दों का समाधान, बेहतर ग्राहक सेवा के लिए सभी संवर्ग में पर्याप्त भर्ती, पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाना और वेतन पुनरीक्षण के लिए हमारे मांग पत्र पर तत्काल वार्ता, बैंकिंग उद्योग एवं बैंक कर्मी सेवा सुधार के लिए अत्यंत आवश्यक है। इन सभी मांगों को तत्काल पूरा किया जाएं। इस मौके पर आरपी शर्मा, गौरव किशोर, अनुज गुप्ता, सचिन चौधरी, दीप्ति जैन, आशीष भटनागर, संजीव जैन, प्रभात कुमार, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।