मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा माह के तहत जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम किए गए। महावीर चौक स्थित स्कूली छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया। हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर हेल्थ कैंप लगाकर वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया।
ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने महावीर चौक पर सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उन्होंने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार और
उप निरीक्षक यातायात बृज किशोर त्यागी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान सना, सहरुन, करीना, सुहाना, तुबा, आकांक्षा, रेशमा, हिमानी, खुशी, शालू, प्रीति, अनम, अंजलि, शिवानी, साक्षी, भावना, करिश्मा, नेहा, दिव्या हांडा के साथ प्राचार्या डॉ. संगीता चौधरी मौजूद रही।
उधर, देवबंद हाईवे स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में सेफ लाइफ फाउंडेशन ने वाहन चालकों को फर्स्ट रिस्पांडर की ट्रेनिंग दी।
हाईवे पर अवैध पार्किंग के खिलाफ परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान भी संचालित किया गया। बेतरतीब खड़े वाहनों और अवैध पार्किंग वाले वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। 50 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान यात्री कर अधिकारी इरशाद अली, इंद्रजीत सिंह, वीरेंद्र विक्रम सिंह, रविंद्र पाल सिंह, सुमित सिंह और दुर्गेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।