मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित शाहपुर कट पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को पैदल यात्रा निकाली। किसान नेता नीरज पहलवान के नेतृत्व में गांव पुरबालियान से मंसूरपुर तक किसानो के साथ निकली यात्रा।
नीरज पहलवान के अनुसार, शाहपुर कट पर ओवरब्रिज नहीं होने से अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। यह मार्ग मंसूरपुर शुगर मिल का मुख्य रास्ता होने के साथ-साथ शामली और हरियाणा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। यहां से गन्ना लेकर आने वाले किसान, स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। उनका कहना है कि यह मुद्दा न केवल किसानों का है, बल्कि स्थानीय निवासियों और यात्रियों की सुरक्षा से भी जुड़ा है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द ओवरब्रिज के निर्माण का काम शुरू करना चाहिए।