मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात गौतस्कर वसीम के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया। ये मुठभेड़ काली नदी मार्ग पर स्थित एक खंडहर में हुई, जहां वसीम छिपा हुआ था।
बीती रात करीब 10 बजे पुलिस को एक सटीक सूचना मिली थी कि वसीम खंडहर में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर वसीम ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वसीम पुलिस की गोली से घायल हो गया।
शातिर क़िस्म का गौतस्कर वसीम पुत्र इसरार शहर के खालापार की गुल्लर वाली गली का रहने वाला है, जिस पर पहले से ही 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, दो खोखे और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर राजू कुमार साव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस अधिकारियों ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है और कहा कि वसीम एक शातिर किस्म का गौतस्कर है और वो लंबे समय से गौतस्करी का काम कर रहा है, जिसकी पुलिस को काफ़ी समय से तलाश थी।
पुलिस के अनुसार, वसीम लंबे समय से गौतस्करी में सक्रिय था और पुलिस की रडार पर था। पुलिस ने अब वसीम से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।