
मुजफ्फरनगर। शहर के अंबा विहार से लगभग तीन माह पहले चोरी की गई कार में आराम के साथ सफर तय करके आ रहे लूट व वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को चैकिंग अभियान चला रही पुलिस ने दबोच लिया। बाद में की गई पूछताछ में पांचों लूट व वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर दबिश देते हुए विभिन्न स्थानो से चोरी की गई बाईक कार व ट्रक बरामद किये। शनिवार को नगर कोतवाली परिसर में हुई प्रेसवार्ता में सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को मुखबिर के जरिये शहर के बुढाना मोड की तरफ से कार में सवार होकर वाहन चोरो के आने की जानकारी मिली। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एस एस आई राकेश कुमार शर्मा की अगुवाई में गठित की गई पुलिस टीम ने काली नदी के पुल पर चैकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने सामने से आ रही सैंट्रो कार को रूकने का इशारा किया। कार रूकने पर जब कागजात चैक किये गये तो वे फर्जी निकले। पुलिस ने तुरंत कार में बैठे पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में पांचों बदमाश अंर्तराज्यीय लूट व वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। जिनके खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत एनसीआर के कई थानों में लूट व वाहन चोरी के अनेक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने हत्थे चढे बदमाशों की निशानदेही पर शामली बस स्टैण्ड और एक खाली स्थान पर खडा आयशर कैंटर, सिल्वर रंग की सैंट्रो कार, अपाचे व स्पलेंडर बाईक के अलावा कंप्यूटर, प्रिंटर, डेस्कटॉप, की-बोर्ड, माऊस व कई गाडियों के फर्जी कागजात बरामद किये। सी.ओ. सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव भनवाडा निवासी लुकमान उर्फ लुक्का व शानू उर्फ शान मौहम्मद, सरधना थाना क्षेत्र के गांव नाहली निवासी सरफराज उर्फ पाजी पुत्र तौसीफ व गांव सूजडू निवासी गुफरान पुत्र फुरकान वाहन चोरी कर लाते है और कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी मुकेश जैन पुत्र जनेश्वर दास चोरी करके लाये गये वाहनों के फर्जी कागजात तैयार कर उन्हे देता था। जिनके आधार पर चोरी किये गये वाहन को बेच देते थे। सीओ सिटी कुलदीप यादव ने बताया कि बरामद हुई कार बदमाशों ने लगभग तीन माह पूर्व शहर के अंबा विहार से चुराई थी। आईशर कैंटर सरधना से चोरी किया गया था। स्पलेंडर बाईक शहर के झांसी रानी और अपाचे शहर से चुराई गई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों को जेल भेज दिया।
शराब कांड के बाद एक्शन मोड़ में पुलिस, दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए शराब कांड के बाद यूपी की पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। जहां मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल थाना पुलिस ने शनिवार को रोनी हरजीपुर गांव में आगामी पंचायत चुनाव के लिए भट्टी पर बनाई जा रही जहरीली शराब पर शिकंजा कसते हुए मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान बंद मकान में चल रही जहरीली शराब की भट्टी से आरोपी अमित व राम किशन निवासीगण रोनी हरजीपुर को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने शराब की भट्टी से 40 लीटर जहरीली शराब, 140 लीटर लहन, 7 प्लास्टिक के ड्रम व यूरिया और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों शातिर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया, और पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है।
धमाकेदार ख़बरें
