मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा बजाज समूह का भुगतान किए जाने के बाद आज जिले के किसानों के लिए बडी खुशखबरी आई। जिले के भैसाना में स्थित बजाज शुगर मिल ने बीते पेराई सत्र का 114 करोड रुपये का भुगतान जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बजाज ग्रुप की भैंसाना शुगर मिल ने बीते गन्ना पेराई सत्र का 114.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। दीपावली से पहले भुगतान होने से किसानों को राहत मिली है। अब लगभग 50 करोड़ रुपये बकाया हैं। जिलाधिकारी की तरफ से चार नवंबर से पहले समस्त भुगतान का मिल प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया हुआ है।