रमाला । दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रमाला चीनी मिल की पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार मजदूर घायल हो गया, जिसे बड़ौत सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मुजफ्फरनगर जनपद के भैराकलां निवासी रामधन का बेटा गौरव (20) बुधवार दोपहर अपने घर से किसी काम से बड़ौत जा रहा था। बताया कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जैसे ही रमाला सहकारी चीनी मिल की पुलिया के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल को बड़ौत सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पोस्टमार्टम हाऊस पहुंच गए