
मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर हुए हादसे में बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर में हाईवे स्थित छपार में ताजपुर कट के पास से होते हुए एक बाइक पर गौरव निवासी रोहतक हरियाणा व युवती प्रीति पुत्री टेकचंद निवासी सागरपुर दिल्ली हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे के बाद मौके पर जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर खुलवा दिया। अभी हादसे के बारे में तहरीर नहीं दी गई है। उधर, टक्कर मारने के बाद वाहन को लेकर चालक फरार हो गया।
धमाकेदार ख़बरें
