
मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा चरथावल में तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन के बुलडोजर को महिलाओं के विरोध के चलते खाली हाथ वापस लौटना पडा। इस दौरान हंगामे की स्थिति बनी रही।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर चरथावल में तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण हटवाने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ महिलाओं के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया, जिसको लेकर वहां पर जमकर हंगामा हुआ।
सदर तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल, कानूनगो प्रवीण गुप्ता, लेखपाल सहित सीओ सदर विनय गौतम, चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही उनके द्वारा तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने का बुलडोजर के माध्यम से प्रयास किया गया, तो वहां पर महिलाओं द्वारा जमकर हंगामा कर दिया गया।
अधिकारियों द्वारा महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माने, जिसके बाद अधिकारी बिना अतिक्रमण हटाए, वहां से लौट आए और उनके द्वारा चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तालाब से जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो फिर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। महिलाओं का कहना था कि प्रशासन बड़े कब्जाधारियों को बचाकर खानापूर्ति कर गरीबों को निशाना बना रहा है।
धमाकेदार ख़बरें
