मुजफ्फरनगर। सहकारी समिति के सभापति और उपसभापति के चुनाव में भाजपा ने बढ़त बनाई। सपा-रालोद गठबंधन ने कई जगह कांटे की टक्कर दी। मोरना में गठबंधन भारी पड़ा। राजनीतिक दलों के समर्थित प्रत्याशी ने जोर आजमाइश की। सिसौली समिति पर सबकी नजर टिकी थी, यहां भाजपा के दुष्यंत कुमार निर्विरोध चुने गए। जिले की 64 साधन सहकारी समितियों में 40 समितियों पर निर्विरोध सभापति बने, जबकि 24 समितियों पर मतदान कराना पड़ा।

एआर कोआपरेटिव रत्नाकर ने बताया कि जिले की 64 साधन सहकारी समिति में सभापति और उप सभापति का चुनाव संपन्न हो गया है। जिले की 40 समितियों में सभापति और उप सभापतियों का चुनाव संचालकों ने निर्विरोध किया। जिले में केवल 24 साधन सहकारी समितियों पर संचालकों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण चुनाव कराना पड़ा। पुलिस सुरक्षा के बीच चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। जिन समितियों में चुनाव हुआ उनमें मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर पूर्वी, रई, बघरा, भूम्मा, तिसंग, भोपा, मोरना, सोहजनी, बडसू, सराय रसूलपुर, मंसूरपुर, टोडा, सोरम, पलडी, पुरबालियान समेत अन्य समितियों पर चुनाव हुआ। वहीं दूसरी ओर सिसौली में भाजपा नेताओं ने खुशी मनाई।

सभापति और उपसभापति के चुनाव के बाद समिति के बोर्ड के गठन के लिए जद्दोजहद चलती रही। देर शाम तक समितियों पर संचालकों और समर्थकों का जमावड़ा रहा।