
मुजफ्फरनगर। बागपत में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पर भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर की ओर से दिए गए विवादित बयान पर भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर नंद किशोर गुर्जर मुजफ्फरनगर में घुसे तो उन्हें जूतों की माला पहना देंगे।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता जुटाने के लिए यह इस तरह की बयानबाजी की गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर हुए आंदोलन में राकेश टिकैत के एनकाउंटर की बयानबाजी की जांच होनी चाहिए। भाकियू प्रदेश सरकार, आईजी व डीआईजी से मांग करती है कि वह इस पूरे प्रकरण की जांच कराएं। इसमें किस-किस का हाथ था, जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर इसका खुलासा नहीं हुआ और नंदकिशोर गुर्जर पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाकियू उनका इलाज करेगी।
आरोप लगाया कि चौधरी राकेश टिकैत की हत्या की प्लानिंग की गई थी, जिसमें नंदकिशोर गुर्जर का भी हाथ था, इसलिए इस षड्यंत्र खुलासा होना जरूरी है। कार्रवाई न होने पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
