
सहारनपुर। में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में इस कदर संघर्ष हुआ कि कुछ छह लोग घायल हो गए। बेहट कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रंडौल में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद संघर्ष हो गया, जिसमें महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव रंडौल निवासी वेदपाल के घर के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। गुरुवार रात करीब साढे नौ बजे इसी ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने को लेकर वेदपाल और कामेश पक्ष के बीच कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया।
संघर्ष में कामेश (30) उसका भाई अंकुज (28) व दूसरे पक्ष के वेदपाल (60), उसकी पत्नी कुसुम (58), पुत्र नरेश (28) व प्रमोद (30) घायल हो गए। सूचना मिलते ही बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर करने के बाद घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय ने बताया, कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
