मुज़फ्फरनगर। थाना भोपा क्षेत्र के गाँव बेलड़ा में गंग नहर के पुल के पास एक अज्ञात महिला का सडा-गला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची भोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिन निकलते ही थाना भोपा क्षेत्र के गाँव बेलड़ा के गंग नहर के पल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव को देखने के लिए लोगो का हुजूम इकट्ठा हो गया। सूचना पाकर मोके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पिछले कुछ दिनों से गंगनहर में लाशों के मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक प्रेमी युगल ने भी गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की थी। भोपा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं, साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गयी हैं।