मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बा निवासी बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म ’रात अकेली है’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड मिलने से उसके परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। नवाजुद्दीन के सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को शेयर किया। नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि यह फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड की पहली शुरुआत है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन की अदाकारी को काफी सराहा गया।
वहीं, अवार्ड जीतने के बाद नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें बहुत सारे टैलेंट निकल कर आए हैं। एक्ट्रेस, डायरेक्टर्स, कैमरामैन जैसे महान टैलेंट या पूरी टीम हो, सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी है, कि ओटीटी एक बहुत ही डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म है।