मुजफ्फरनगर। पांच साल पहले खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा की जिले में सबसे बड़ी जीत हुई थी। लेकिन मतदाता ने इस बार गणित को उलझा दिया है। बसपा से चुनाव लड़े पूर्व विधायक करतार भड़ाना ने मुकाबले को दिलचस्प मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। हार-जीत का अंतर कम रहेगा।

भाजपा ने विधायक विक्रम सैनी को ही दोबारा से टिकट दिया था। प्रचार के दौरान शुरूआत में उन्हें मतदाताओं की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। लेकिन हालात धीरे-धीरे सामान्य हुए। बृहस्पतिवार को फैसले की घड़ी आई तो मतदाताओं ने अपना कमाल कर दिखाया। तीन लाख 16 हजार 726 मतों में से दो लाख 18 हजार 719 मतदाताओं ने मतदान किया। पिछले चुनाव में दो लाख 12 हजार मतदाताओं ने वोट डाले थे। बसपा ने इस सीट पर मुकाबले को रोचक बना दिया है। बसपा प्रत्याशी करतार भड़ाना यहीं से 2012 में खतौली से विधायक रह चुके हैं। बसपा के बेस वोट के अलावा उन्होंने किन मतों में सेंधमारी की है, यह तो नतीजे ही बताएंगे। लेकिन इस बार मुकाबला नजदीक है।