मुजफ्फरनगर। त्यागी समाज को मनाने के लिए केंद्रीय भूमिहार समाज के नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज नावला गांव पहुंचे। जहां त्यागी समाज ने उनका स्वागत करते हुए मुजफ्फरनगर की मिठास गुड से भरी हंडिया उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। सूर्य प्रताप शाही ने त्यागी समाज के द्वारा देश में किए गए बलिदानों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के लोग हमेशा राष्ट्रवादी व भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ रहे हैं और आगे भी यह राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि सब मिलकर कमल खिलाएंगे पहले भी खिला था और आगे भी कमल खिलाएंगे। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी की जीत का दम भरते हुए कहा कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से अपना श्रय और आशीर्वाद देंगे। इसका मुझे पूरा भरोसा और विश्वास है।

कृषि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2013 के दंगों के दौरान मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन लगा हुआ था उस दौरान मैं लखनऊ जाकर मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरनगर की गलियों में घूमता था जब उस वक्त सपा बसपा कांग्रेस और यूनियन का कोई पदाधिकारी घर से बाहर निकलता था। उन्होंने कहा कि 2013 से पहले मैं बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष था तो चुनाव हारने की वजह से मैंने स्वयं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी मंत्रियों को आवारा पशु कहे जाने के सवाल पर कृषि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह सब बाते गुमराह करने के लिए भ्रमित करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो अनुसूचित समाज है उसको गुमराह करने की कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित समाज भी समझ गया है कि जितने भी उनके जीवन के भीतर खुशहाली आई है उनके मकान बने हैं उनके शौचालय बने हैं। गांव गांव तक बिजली गई है यह सब भारतीय जनता पार्टी ने और कमल के फूल वालों ने किया है। उन्होंने अनुसूचित मतदाताओं को साधते हुआ कहा कि वह अपने जीवन में समृद्धि के लिए कमल का फूल ही खिलाएंगे।

मुजफ्फरनगर के त्यागी सभा भवन अध्यक्ष हरिओम त्यागी ने मंच से कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मांग की है कि नोएडा प्रकरण में जो है छ: लड़के पुलिस ने हिरासत में ले लिए थे उन पर विचार करें। उन्होंने कहा कि त्यागी समाज हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी का वोटर रहा है और आपके आने की वजह से हम फिर से भाजपा को ही वोट देंगे।