मुजफ्फरनगर। चरथावल से बुढ़ाना क्षेत्र को जोडऩे वाले दो नहर मार्गों के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिल गई है। तितावी से शाहपुर पुलिया और हरसौली तक 3.82 करोड़ रुपये से मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। दोनों क्षेत्र के 20 से से अधिक गांव के लोगों का आवागमन सुलभ होगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि तितावी वाया मांडी, करवाड़ा होते हुए आठ किमी की हरसौली नहर पटरी का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इस पर करीब 1.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा तितावी नहर पुल से शाहपुर पुलिया तक चार साल पहले चौड़ीकरण कराया था, जिसमें हैदरनगर, मुकंदपुर, ढिंढावली समेत अन्य गांव लाभान्वित हुए थे।

इस मार्ग पर 2.5 किमी का कार्य शाहपुर पुलिया तक अवशेष था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। इस मार्ग के चौड़ीकरण पर भी करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन दोनों मार्गों के चौड़ीकरण होने से मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग से पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी तक लोगों का आवागमन आसान होगा। कम समय में ही सफर पूरा किया जाएगा। मार्गों के चौड़ीकरण से किसान लाभान्वित होंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि जिले में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। एक मार्ग को दूसरे से जोड़ा जा रहा है, ताकि भविष्य में आवागमन सरल हो और आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।