मुजफ्फरनगर जनपद में रतनपुरी क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। यहां पिता की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर गंगनहर में कूद गया। परिजन पुलिस की सहायता से गंगनहर में किशोर को तलाश करने में जुटे हैं।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव सठेड़ी निवासी सोलह वर्षीय समर को उसके पिता इकराम ने किसी बात को लेकर डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर समर साइकिल लेकर सठेड़ी गंगनहर के हाईवे वाले पुल पर पहुंचा। जहां से समर ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उसकी तलाश में चचेरा भाई भी गंगनहर पर पहुंचा, जहां उसे समर की साइकिल खड़ी मिली।

परिजनों ने मामले की सूचना रतनपुरी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर रतनपुरी मिथुन दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गांव के ही कुछ गोताखोरों की सहायता से समर की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों को बुलाया है।