
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पुरकाजी के कमहेड़ा के पास एक कार अचानक गंगनहर में जा गिरी, कार सवार एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी युवती को राहगीरों ने समय रहते बचा लिया। वहीं दो युवक लापता हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश में जुट गई। चारों ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे थे।
पुरकाजी के कमहेड़ा के पास मारुति 800 न्यू मॉडल कार अचानक गंग नहर में गिरने से उसमें सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवती को राहगीरों ने बचा लिया। कार सवार दो युवक लापता हैं जिनकी गोताखोर द्वारा तलाश की जा रही है।
कार सवार उक्त चारों मंगलवार सुबह ऋषिकेश से गंगनहर पटरी मार्ग होते हुए दिल्ली जा रहे थे। पुरकाजी थाना क्षेत्र में कमहेड़ा के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई।सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि कार सवार प्रिया पुत्री बृजमोहन निवासी बदरपुर और आरती को राहगीरो ने बाहर निकाला। उन्हें पुरकाजी अस्पताल पहुंचाया जहां आरती की मृत्यु हो गई। सीओ ने बताया कि कार सवार निखिल और प्रवीण लापता हैं।
प्रिया की हालत भी अभी सही नहीं है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि चारों बदरपुर दिल्ली के निवासी हैं। ऋषिकेश में हुए किसी समारोह में शामिल होकर यह दिल्ली लौट रहे थे। सीओ सदर कुलदीप ने बताया कि प्रिया के भाई विनोद से मोबाइल पर बातचीत हुई ।जिसमें विनोद ने बताया कि प्रिया दिल्ली के एनजीओ सखा फाउंडेशन में काम करती हैं।
आरती और अन्य युवकों के बारे में वह नहीं जानता। प्रिया 18 नवंबर को उत्तराखंड जाने की बात कहकर घर से गई थी। सीओ ने बताया कि मृतका आरती और लापता दोनों युवकों के परिजनों के आने पर सही जानकारी मिलेगी।
धमाकेदार ख़बरें
