बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़े कैंटर में पीछे से इको ने टक्कर मार दी। कार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बरेली निवासी जमील अहमद अपने दो भाइयों और पड़ोस की दो युवतियों के साथ हरियाणा कुंडली में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। बीती रात वह अपने भाई शकील अहमद (50), रिश्तेदार सरनाली, पड़ोसी युवती अजरा (18), शाइस्ता (22) और चालक हबीब के साथ हरियाणा में फैक्टरी में काम जा रहा था। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास उनकी इको कार किनारे खड़े कैंटर में पीछे से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कर चालक हबीब (25) की मौके पर मौत हो गई। कार सवार जमील अहमद, शाइस्ता, अजरा, शकील अहमद और सनराली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहां से रात में ही गंभीर हालत में घायलों को हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि हबीब के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।