मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल के कुटेसरा गांव के सिविल इंजीनियर मोहम्मद शुएब ने ईरान की फातिमा परवीन से निकाह किया है। ईरान से दुल्हन गांव पहुंची तो देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। दावत-ए-वलीमा में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

कुटेसरा के सैकड़ों युवा अलग-अलग देश में नौकरी कर रहे हैं। गांव का मोहमम्द शुएब ईरान में काफी दिनों ने सिविल इंजीनियर है। ईरान में उसे युवती फातिमा परवीन से प्रेम हो गया। दोनों के बीच बातचीत से शुरू हुआ मेलजोल से रिश्ताें की डोर मजबूत हुई। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा तो दोनाें ने निकाह की बात परिजनों से की।

17 नवंबर को परिजनों की सहमति से दोनों ने सात समंदर पार विदेशी धरती पर निकाह कर लिया। गांव में परिचित और रिश्तेदार दोनों के भारत लौटने का इंतजार कर रहे थे। दुल्हा-दुल्हन लौटे तो गांव के एक मंडप में दावत-ए-वलीमा का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने वलीमा में लजीज व्यंजनों को स्वाद चखा और नवदंपती को दुआएं दीं।

हाल ही में शोएब विदेशी दुल्हन को लेकर गांव पहुंचा था। दुल्हन की झलक पाने के लिए परिजन और ग्रामीण बेसब्री से आतुर थे। स्वदेश आने पर दो दिन पूर्व परिजनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से नवदंपती का खैरमकदम किया गया। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ दावत-ए-वलीमा की रस्म पूरी की गई। गांव में मिले स्नेह से परिवार गदगद है।