
मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर परमानंद झा ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में दस संविदा कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक सेवा रख रखाव अधिनियम (एस्मा) के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि व्यवधान पैदा कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने शहर कोतवाली में तहरीर दी थी कि विद्युत संविदा कर्मचारियों द्वारा विरोध कर विद्युत उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। अन्य कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर नहीं आने दिया जा रहा हैं। इस कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही हैं। इस कार्य में विद्युत उपकेंद्र जिला संरक्षक जगरोशन लाल, न्यू रुड़की रोड विद्युत उपकेंद्र गुलजार अहमद, उपकेंद्र ककरौली शहजाद आलम, उपकेंद्र मिमलाना बाबू कुमार, उपकेंद्र रामपुर तिराहा नवनीत कुमार, उपकेंद्र रुड़की रोड भवनेश भारद्वाज, मंडी समिति नई मंडी उपकेंद्र प्रताप कुमार, उपकेंद्र गांधी कालोनी कृष्णपाल, उपकेंद्र बरला छपार सचिन कुमार, पुरकाजी सनेज का नाम सामने आया हैं।
एसडीएम ने शहर कोतवाली में सभी आरोपी लोगों के खिलाफ आवश्यक सेवा रख रखाव अधिनियम (एस्मा) के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। उधर, जानसठ एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्हें जानसठ के एक संविदा कर्मचारी के विद्युत आपूर्ति में बाधक बनने की सूचना मिली थी। इस बारे में उन्होंने एडीएम प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।
धमाकेदार ख़बरें
