
मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर डाला। विरोध करने पर युवक ने महिला के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर काफी देर तक हंगामा रहा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने महिला का डॉक्टर परीक्षण भी कराया है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।
एक गांव निवासी महिला ने बताया कि परिवार के लोग घर में सो रहे थे जबकि वह छत पर सो रही थी। इसी दौरान दूसरे समाज का युवक दीवार फांद कर छत पर चढ़ गया और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म कर डाला। विरोध करने पर युवक ने जान से मारने की धमकी दी। महिला ने युवक के जाने के बाद शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घर में काफी देर तक हंगामा रहा। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर पुलिस में दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। कोतवाल संजीव कुमार दलाल ने बताया कि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। पूछताछ के बाद उसको जेल भेज दिया गया।
धमाकेदार ख़बरें
