चरथावल। आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने लुहारी खुर्द के ग्रामीणों की शिकायत पर राशन डीलर धर्मेंद्र कुमार की जांच की। उन्होंने खद्यान्न वितरण में गड़बड़ी कर सरकारी राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में मिलने पर राशन डीलर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा कायम करा दिया। ग्रामीणों ने मशीन पर अंगूठा लगवाकर नवंबर माह का खाद्यान्न नहीं दिए जाने की शिकायत की थी।

आपूर्ति निरीक्षक ने दो दिन पूर्व राशन डीलर धर्मेंद्र की मौजूदगी पर ग्रामीणों की शिकायत पर जांच पड़ताल की। मौके पर अभिलेखों के मुताबिक खाद्यान्न की मात्रा में अंतर पाया गया। बताया कि अक्तूबर और नवंबर महीने के राशन वितरण के बाद ई-पॉस मशीन के अनुसार अवशेष राशन के सापेक्ष काफी कम मात्रा मिली।

स्टॉक में अवशेष 13.24 क्विंटल गेहूं, 15.86 क्विंटल चावल और छह किलोग्राम चीनी में से मात्र 25 किलो गेहूं मिला। जांच अधिकारी के समक्ष कार्ड धारकों ने मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद विक्रता पर नवंबर महीने का राशन नहीं दिए जाने के आरोप लगाए।

आपूर्ति निरीक्षक ने सरकारी राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में राशन डीलर के खिलाफ थाने में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा कायम करा दिया। मौके से बरामद ई-पॉस मशीन एवं अवशेष 25 किग्रा गेहूं गांव के अन्य डीलर रूपेश सैनी की सुपुर्दगी में दिए गए।