मोरना। जानसठ मोरना मार्ग पर शराब ठेके के सामने एक कार सवार युवकों ने एक मकान के बाहर फायरिंग व पथराव किया। लोग एकत्र हुए तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने मौके से तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं। क्षेत्र में दहशत बनी है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में जानसठ मार्ग पर रविदास मंदिर के पास अंग्रेजी शराब का ठेका है। ठेके के सामने राकेश दूधिया का मकान है। बृहस्पतिवार की रात लगभग साढ़े दस बजे शराब पीकर पांच युवक कार में सवार होकर आए। उन्होंने राकेश के घर के सामने उल्टी की।

आरोप है कि राकेश ने उन्हें मना किया तो वह गाली गलौज करने लगे। राकेश ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ समय बाद युवकों ने गाली गलौज करते हुए घर के बाहर फायरिंग शुरू कर दी। युवकों ने चार राउंड फायरिंग की। एक गोली दरवाजे में लगी है। दरवाजा नहीं खोलने पर युवकों ने दरवाजे पर पथराव भी किया। शोर सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो युवक फरार हो गये। यह सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर मौके से तीन खोखा कारतूस बरामद किए ।

एक खोखा कारतूस पीड़ित को सुबह घर में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शराब के ठेके को बस्ती से हटाने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ. रवि शंकर मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।