शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना खुर्द में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने के आरोपी महिला ग्राम प्रधान समेत चार के खिलाफ लेखपाल की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
तहसील सदर रोहाना खुर्द समिति के लेखपाल सेके्रटरी भूमि प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रोहाना खुर्द में गाटा संख्या 548 जो कि ग्राम समाज की बंजर भूमि है। इस भूमि के रक्बा 0308 वर्गमी भूमि पर सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, रामपाल निवासीगण का अवैध कब्जा पाया गया। जांच में सामने आया कि गाटा 548 संख्या पर उक्त लोग मकान बनाकर रह रहे है। अवैध कब्जाधारी सुरेन्द्र कुमार गांव की वर्तमान प्रधान सुष्मा सैनी का पति है। प्रधान पति व अन्य लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर रहा है। कई बार रोकने व अवैध कब्जा हटाने के लिए कहने के बाद भी निर्माण नहीं रोका गया। इस संबंध में पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान समेत चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।