मुजफ्फरनगर। शहर के टाऊनहॉल के पास स्थित कोविड हॉस्पिटल सैनी हार्ट केयर में मरीज की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में अब मृतक मरीज के परिजनों की ओर से डॉ0 देवेन्द्र सैनी, उनके भाई मनीष सैनी तथा स्टाफ के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है। उधर जनता में पनप रहे आक्रोश के चलते अब जिला प्रशासन ने भी हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर मरीजों से लिए गए पैसे का हिसाब मांगा है। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर देखें पूरी एफआईआर