ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-6 की गौतम सहकारी आवास समिति में रहने वाले रोहित गर्ग ने शिकायत दी कि 20 नवंबर को फेसबुक के जरिये एचआईजी कैपिटल इन्वेस्टमेंट ग्रुप, एमएम करीस स्टॉक अकेडमी का नाम लेकर युवकों ने बात की थी। उन्हें स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा कमाने की योजना बताई थी फिर अलग-अलग अकाउंट बनाकर उन्हें टास्क दिया। वह इन लोगों की बातों में फंस गए और धीरे-धीरे अलग-अलग तारीखों में 10 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक का निवेश कर कुल एक करोड़ तीन लाख रुपये की ट्रंजेक्शन कर दी। इस बीच पंकज गुप्ता, प्रिया पटेल, अर्जुन कपूर और ईशान ने उनसे बातचीत की और आगे भी टास्क पूरे करने के लिए कहा।
आरोप है कि कुछ ही दिनों में उन्हें अच्छा मुनाफा होने का वादा किया गया था लेकिन समय बीतने के बाद भी ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ। ठगों ने उन्हें करोड़ों के निवेश पर सिर्फ 13 लाख रुपये जमा किए। बाकी मुनाफा और निवेश की रकम मांगी तो ठग फोन बंद कर भाग गए। तब उन्हें ट्रेडिंग के कारोबार में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी का पता चला। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे हैं। साइबर सेल टीम ट्रांजेक्शन को चेक कर रही है।