मुजफ्फरनगर। मोहल्ला नमक मंडी में सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर के जाल में उतरे करंट ने वहाँ खेल रहे एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया,करंट लगने से बच्चा झुलस गया। नागरिकों ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मीरापुर कस्बें के मोहल्ला नमक मंडी में सड़क किनारे एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिसके चारों ओर लगे जाल में पिछले चार दिनों से करंट आ रहा है नागरिकों ने इसकी सूचना विधुत विभाग के कर्मचारियों को दे रखी है।किन्तु कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस बात को गंभीरता से नही ले रहा है। शुक्रवार को इस मोहल्ले के शेरदीन उर्फ छोटे का बच्चा तौहीद (4वर्ष) को खेलते हुए अचानक ट्रांसफार्मर के जाल में उतरे करंट ने उसे चपेट में ले लिया जिससे वह झुलस गया और दूर जाकर गिरा। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे उठाया तथा उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँचे परिजन उसे चिकित्सक के यहाँ ले गए तथा उसे उपचार दिलाया। नागरिकों का आरोप है कि मोहल्ले में करंट लगने की यह दूसरी घटना है किंतु विधुत विभाग कुम्भकर्णी नींद सो रहा है। ऐश मोहम्मद मेवाती, मो. इरशाद मेवाती,अजहर मेवाती,इमरान मेवाती,शेरदीन,अतीक अहमद,आदि ने जिलाधिकारी से शीघ्र ही उक्त ट्रांसफार्मर में उतरे करंट को ठीक कराने की गुहार लगाई है।