
मेरठ। मेरठ में सोशल मीडिया पर किसी ने तमंचे-पिस्टल और रिवाल्वर बेचने की पोस्ट कर दी। पोस्ट डालने वाला अपील कर रहा कि जिस भाई को अवैध असलहे चाहिए, वो इन-बॉक्स में मैसेज करें। वहीं साइबर सेल ने इस मामले की जांच शुरू की है।
फेसबुक पर राज सिंघानिया नाम के अकाउंट से बुधवार को एक पोस्ट डाली गई। इसमें तमंचे और पिस्टल के फोटो भी डाले गए। पोस्ट में लिखा था कि जिसको भी देसी कट्टा, पिस्टल और रिवाल्वर चाहिए। वह मैसेज कर दें। इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
मेरठ पहले से ही अवैध तमंचा, पिस्टल और रिवाल्वर की सप्लाई के लिए बदनाम है। एनआईए, एटीएस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने कई बार इसके खुलासे किए हैं कि मेरठ के अवैध हथियार सप्लायरों का कनेक्शन आतंकियों से है। अब सोशल मीडिया पर तमंचे-पिस्टल बेचने का प्रचार होने से खलबली मची है।
धमाकेदार ख़बरें
