गाजियाबाद. गाजियाबाद में रास्ता भटक जाने से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर उल्टी दिशा में जा रहीं मां-बेटी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

बम्हेटा से दीनानाथपुर पुठी जा रहीं मां-बेटी और उनके मकान मालिक की बेटी रास्ता भटकने से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। कुछ दूर चलने पर गलती का अहसास होने वह वापस उल्टी दिशा में लौटने लगे।

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुनीता (30), बेटी मीनाक्षी (5) और मकान मालिक की बेटी आंचल (17) की मौत हो गई।