सहारनपुर। प्रदेश की नंबर एक लोकसभा सीट सहारनपुर में बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। टिकट मिलने के बाद से ही बड़े अंतर से जीत का दावा करने वाले गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने 64542 वोटों से भाजपा के राघव लखनपाल को पटखनी दे दी। इमरान को 547967 वोट मिले, जबकि राघव लखनपाल 483425 वोटों पर रह गए। भाजपा को हार का सामना उन परिस्थितियों में करना पड़ा जब यहां पर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और अन्य तमाम नेता आए दिन डेरा डाले हुए थे।

जनता रोड स्थित वेयर हाउस में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। पहले ही चरण में इमरान मसूद ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। इमरान मसूद को 26789 वोट मिले। भाजपा के राघव लखनपाल 13139 और बसपा के माजिद अली मात्र 6300 वोटों पर रहें। इस तरह आखिरी राउंड तक इमरान आगे चलते रहे। शाम सात बजे तक चली मतगणना में इमरान को 547967 वोट मिले, जबकि भाजपा 483425 और बसपा 180353 वोटों पर सिमट गई।

इस तरीके से इमरान ने 64542 वोटों से जीत हासिल की। इमरान ने अधिकारिक घोषणा होने से पहले ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी का आभार जताया। इमरान मसूद ने लिखा कि राजपूत समाज व सर्वसमाज द्वारा मिले स्नेह एवं समर्थन के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। वहीं जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से विजयी जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था। प्रियंका गांधी ने भी फोन कर जीत की बधाई दी।

किसे कितने मिले वोट
नाम पार्टी वोट
इमरान मसूद कांग्रेस गठबंधन 547967
राघव लखनपाल भाजपा 483425
माजिद अली बसपा 180353
मोहम्मद इनाम अखिल भारतीय परिवार पार्टी 5400
शबनम निर्दलीय 2373
शाहबाज निर्दलीय 1698
राशिद खान निर्दलीय 1230
तसमीम बानो निर्दलीय 885
राजकुमार निर्दलीय 813
कामरान निर्दलीय 745
नोटा : ——— 4566