मुज़फ्फरनगर। जनपद में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बढने लगी है। जिले में आज 52 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना के चलते एक ओर मरीज की मौत का समाचार है।
जनपद में आज कोरोना के 52 संक्रमित मिले हैं जबकि 50 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में कल्याणपुरी से एक, ब्रह्मपुरी से एक,सिविल लाइन से 3, नुमाइश कैंप से एक, गौशाला नदी रोड से एक, वकील रोड नई मंडी से एक, गांधी कॉलोनी से 5 पॉजिटिव मिले है । नई मंडी के मीका बिहार से एक, केशव पुरी से एक,मल्लूपुरा से 1, जवाहर कॉलोनी से एक ,नई मंडी से एक, लक्ष्मण विहार से एक, केशव पुरी से एक,नुमाइश कैंप से एक,बचन सिंह कॉलोनी से एक, कंबल वाला बाग से 1, भरतिया कॉलोनी से दो, द्वारकापुरी से एक, रामपुरी से एक, देव पुरम से एक और साकेत से 2 मरीज मिले हैं । इनके अलावा जड़ौदा से एक, अमित विहार से एक,बिलासपुर से दो संक्रमित मिले हैं । बघरा के गढ़ी देशराज से एक,पिन्ना से एक, सोहंजनी त गान से एक, जानसठ के सीएचसी से दो, जटवाड़ा से एक पॉजिटिव मिला है । खतौली में आज 11 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें मोहल्ला काजियान से एक,केके जैन कॉलेज से एक, गीतापुरी से चार, जैन नगर से एक, अशोक मार्केट से एक, होली चौक से ए गंगधाडी वसे एक संक्रमित मिला है। इस बीच जनपद के कस्बा बुढाना के मौहल्ला पश्चिमी पछाला निवासी एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की आज मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक मरीज की 28 तारीख को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनका आज निधन हो गया।