
शामली। जनपद में आज कोरोना के 13 नए मरीज सामने आए हैं। जनपद में आब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 165 रह गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली में रविवार को 13 और कोरोना के नए पॉजेटिव केस सामने आये हैं जबकि 36 मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर जहां 165 रह गई है वहीं अब तक कुल 3188 मामले सामने आ चुके हैं। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि रविवार को 13 नए कोरोना पॉजेटिव केस मिले हैं जबकि 36 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। नए केस वाले संक्रमितों को कोविड अस्पताल या फिर होम आइसोलेट कर दिया गया है।
अभी-अभीः शामली में बाजारबंदी को लेकर डीएम ने जारी किए ये आदेश… https://t.co/GB9wp9SaRU
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 29, 2020
धमाकेदार ख़बरें
