मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज सुबह कोरोना वेक्सीन की शुरुआत चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोनावायरस वेक्सीन टीकाकरण की सबसे पहले डॉक्टरों से ही वैक्सीनेशन की शुरुआत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की। इस मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव भी मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद पुलिस सुरक्षा में हुआ। कोरोना वायरस वेक्सीन का टीकाकरण एसएसपी अभिषेक यादव भी मखियाली सामुदायिक केंद्र पर पहुंचे। जिले में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मेधाखेडी, खतौली, जानसठ, चरथावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को कोवीशील्ड का टीका लगाया जा रहा है। डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
मुजफ्फरनगर के छात्र को मिला गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण
मुजफ्फरनगर। इस बार 26 जनवरी गणतंत्र परेड दिवस में नगर के प्रतिभाशाली छात्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठने का मौका मिलेगा। शहर के इस होनहार छात्र ने वर्ष 2020 उत्तर प्रदेश सीबीएससी बोर्ड 10जी क्लास में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था। छात्र की उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है वही मुजफ्फरनगर के लिए यह गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश के जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के निवासी विपुल कुमार आयरन जो राजस्थान के बीकानेर में केमिकल इंजीनियर के पद पर तैनात हैं उनके छोटे पुत्र 16 वर्षीय आदित्य एरन को उनकी प्रतिभा के चलते 26 जनवरी गणतंत्र परेड में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। जिसके बाद प्रतिभाशाली छात्र के घर खुशियों का माहौल है बेटे की इस उपलब्धि पर आदित्य के माता पिता ने इसे जनपद के लिए गर्व की बात बताते हुए खुशी जाहिर की है।
आदित्य मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल ने कक्षा 11 के छात्र हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में सीबीएसई बोर्ड में 99 .4 प्रतिशत अंक लाकर उत्तर प्रदेश टॉप किया था। छात्र की इस प्रतिभा को देखते हुए भारत सरकार ने होनर छात्र को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। बेटे की इस उपलब्धि को लेकर आदित्य के माता पिता ने बेटे को तिलक लगा और गले में फूल मालाएं पहना कर मिठाइयां बाटीं। आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें कुछ दिन पूर्व गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री एजुकेशन की ओर से एक निमंत्रण मिला था जिसमें उन्हें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठने का अवसर मिला है। आदित्य की माने तो उनके लिए जीवन में यह लाइफ अचीवमेंट है जब वह गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे। आदित्य बड़े होकर साइंटिस्ट बनना चाहते हैं और अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। वही बेटे की उपलब्धि पर आदित्य के पिता ने बताया है कि कि हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बेटा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें आदित्य ने बहुत कम उम्र में यह कर दिखाया है हमें बड़ी खुशी है कि हमारा बेटा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री जी के निमंत्रण पर इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होगा।