
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 11 कोरोना पॉजिटिव मिले है और 21 को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 232 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले संक्रमितों में पटेल नगर से 3, लाल बाग से 1, आबकारी रोड से 1, अवध विहार से 1, न्याजूपुरा से 1, कमल नगर से 1 संक्रमित मिला है। इसी प्रकार खतौली से 3 पॉजिटिव मिले है। अब जिले में 232 एक्टिव केस है।
धमाकेदार ख़बरें
