शामली। जनपद के कांधला क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील में छुट्टी पर आए सीआरपीएफ के जवान का शव पेड़ पर लटका मिला। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीआरपीएफ जवान राजीव की तैनाती श्रीनगर में थी। वह 22 दिनों की छुट्टी पर घर आया हुआ था।
शनिवार देर रात जवान का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि जवान ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।