शामली। जनपद के झिंझाना क्षेत्र के गांव पीर खेड़ा में अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे 60 वर्षीय वृद्ध की तबल से मुंह पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। वृद्ध से मिलने आए ग्रामीण ने शव को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखकर शोर मचाया। जिससे दिन निकलते ही गांव में वृद्ध की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। सीओ कैराना व थाना प्रभारी झिंझाना ने मौके पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव पीर खेड़ा निवासी 60 वर्षीय जसबीर पुत्र सुखपाल अपने घर के बरामदे में चारपाई डालकर लेटा हुआ था और परिवार के सभी लोग खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच गांव का ही कोई व्यक्ति जसबीर से मिलने आया, तो जसबीर को चारपाई से नीचे कच्ची जमीन पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा पाकर शोर मचा दिया। जिससे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई और हड़कंप मच गया।
जानकारी पाकर खेतों में गए परिजन भी घर लौट आए तो पाया कि किसी धारदार हथियार से सिर व मुंह पर वार करके हत्या की गई है। दिन निकलते ही वृद्ध की हत्या की सूचना पाकर सीओ कैराना जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी झिंझाना सर्वेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में अहम सबूत जुटाए। इसी दौरान पुलिस ने घटनस्थल के पास से ही घटना में प्रयुक्त किया गया खून लगा तबल भी बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर अपराधियों के संबंध में अहम सबूत जुटाए गए। पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जसबीर की हत्या निर्ममता पूर्वक की गई है।
हत्यारों ने सिर पर ताबड़तोड़ वार करके घटना को अंजाम दिया है। शव की स्थिति को देखते हुए कई महिलाओं की चीख तक निकल गई। परिजन गुमसुम हो गए। पुलिस का कहना हैं कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई है। ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक पिछले एक वर्ष से पैरालिसिस के कारण अपाहिज हो गया था और घर पर ही कच्ची शराब बेचने का धंधा कर रहा था। संभवत कच्ची शराब खरीदने या बेचने की रंजिश में ही अत्यधिक भावुकता में हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ थानाभवन अमित सक्सेना ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता कर पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।