मुजफ्फरनगर। डीएवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह समाज को भी जागरूक करें। पायल सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में डीएवी और राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि डीआईओएस ने बच्चों से कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है। इसके लिए हमें वाहन चलाते समय सावधानी रखनी चाहिए और यातायात के नियमों का भी पालन करना चाहिए। प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी। निर्णायक डॉ. प्रतिभा रानी और मीरा शर्मा रहीं। पायल सैनी प्रथम, सागर कल्याण द्वितीय और स्वीटी ने तीसरा स्थान हासिल किया। आयोजन में विजय कुमार मित्तल, अब्दुल सत्तार, नारायण स्वरूप शर्मा का सहयोग रहा। संचालन प्रवीण कुमार ने किया।