
शामली। शामली के मोहल्ला विकास नगर में एक फौजी का पंखे से शव लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली निवासी कुलदीप (36 वर्ष) पुत्र मांगेराम करीब तीन साल से शामली में मोहल्ला विकास नगर झिंझाना रोड पर नत्थू शर्मा के मकान में किराए पर पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था। पत्नी व बच्चे रिश्तेदारी में गये थे। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह कमरे में छत के पंखे से फौजी का शव लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक जाट रेजिमेंट में लेह लद्दाख में तैनात था। वह 13 नवंबर को ही एक महीने की छुट्टी आया था। पुलिस फौजी द्वारा आत्महत्या करना बता रही है। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
धमाकेदार ख़बरें
