
बागपत। सोमवार को राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगो ने खाप पंचायतो के खिलाफ प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए निष्पक्ष करवाई की मांग की।
समिति के सदस्यों ने कहा कि देश संविधान से चलता है कोई खाप देश के संविधान से बड़ी नही हो सकती है। महिला पहलवानों का समर्थन कर खाप देश के संविधान को चुनौती दे रही है। बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में कुश्ती खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक हासिल किये है। उन्होंने राष्ट्रपति से निष्पक्ष जांच कर करवाई की मांग करते हुए एडीएम प्रतिपाल चौहान को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अशोक चौहान, वीरेंद्र सिंह, अमित मानव, रूपेंद्र प्रताप सिंह, अमित राणा, रमेश कुशवाह, अजयवीर सिंह, अंकित चौहान, सुशील राजपूत आदि मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
